मनु भाकर तीसरा मेडल जीतने से काफी करीब से चूंकी

मनु भाकर तीसरा मेडल जीतने से काफी करीब से चूंकी
X

पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीते हैं, वहीं 8वें दिन एक और पदक आने की उम्मीद की जा रही थी जो शूटिंग में ही महिला 25 मीटर पिस्टल के इवेंट में आ सकता था। इसमें अब तक 2 पदक जीत चुकीं मनु भाकर फाइनल मैच में चौथे स्थान पर रहते हुए खत्म किया

भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना आखिरी मैच 25 मीटर पिस्टल इवेंट में खेला. इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लिया था. इन दोनों इवेंट में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मनु भाकर ने अपनी इस शानदार लय को 25 मीटर पिस्टल इवेंट में बरकरार नहीं रख सकी. इस इवेंट में वह चौथे स्थान पर रहीं.

मेडल से एक कदम दूर रह गईं मनु भाकर

इस इवेंट में कुल 10 सीरीज के शॉट्स लगाए जाने थे. एक सीरीज में कुल पांच शॉट्स थे और तीन सीरीज के बाद एलिमिनेशन का दौर शुरू हुआ. सात सीरीज के बाद मनु दूसरे स्थान पर चल रही थीं, लेकिन इसके बाद उनके कुछ शॉट्स खराब रहे, जिसके चलते वह नीचे आ गईं और वापसी नहीं कर सकीं. उन्होंने 8 सीरीज में कुल 28 शॉट्स सही लगाए.

Next Story