लोन दिलाने का झांसा देकर कईयों को लगाई लाखों की चपत, फाइल चार्ज के नाम पर वसूले रुपये
भीलवाड़ा बीएचएन। खुद को लोन एजेंट बताकर कई लोगों से फाइल चार्ज के नाम पर लाखें रुपये वसूल लिये। इसके बाद लोगों को न तो लोन मिला और न ही आरोपित ने वसूली राशि लौटाई। इसे लेकर पीडि़त एक महिला की गुहार पर पुलिस अधीक्षक के आदेश से कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार, सांवरिया कॉलोनी निवासी निर्मला 50 पत्नी हीरालाल ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में दांतड़ा निवासी संजय पुत्र श्यामलाल शर्मा को आरोपित बनाया। यह आरोपित 5 माह पहले निर्मला के पास आया और कहा कि वह लोन दिलाने का कार्य करता है। उसने लक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन व प्रधानमंत्री योजना के तहत दिये जाने वाले लोन का लाभ दिलवाने का भरोसा दिलाया। निर्मला को विश्वास में लेकर फाईल चार्ज व लोन कार्यवाही के नाम पर 30 हजार रूपये नगद, बैंक खाते के पांच चैक, आईडीप्रूफ व बैंक डायरी की फोटोकॉपी व एक पासपोर्ट फोटू ले लिया । साथ ही उसे शीघ्र लोन करवाने का झांसा भी दिया। निर्मला ने अपने मिलने वालों को लोन के बारे में बताकर आरोपित से संपर्क करवाया। इस पर निर्मला की मिलने वाली महिलाओं विमला, सीमा देवी, निशा देवी, लता देवी, निलिमा व तमन्ना को भी झांसे में लेकर उनसे भी फाईल चार्ज के नाम पर 30-30 हजार रूपये नगद, पांच चैक व दस्तावेज ले लिये। शंकर भरावा, धर्मा भरावा से 15-15 हजार रूपये ले लिये एवं 21 व्यक्तियों के 2,500, 2,500 रूपये एक-एक चैक व दस्तावेज लिये। काफी समय निकल जाने पर भी संजय शर्मा ने निर्मला व उसके मिलने वाली महिलाओं व व्यक्तियों को किसी प्रकार का कोई लोन नहीं दिलाया और तकाजा करने पर बहानेबाजी कर वह टालमटौल कर देता। महिला ने आरोपित पर जातिगत अपमानित करने व जान से खत्म करवाने की धमकी दी। पुलिस ने मारपीट, धोखाधड़ी व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।