जहाजपुर हत्याकांड बिजौलिया के बाजार विरोध में रहे बंद: किया हनुमान चालीसा पाठ

जहाजपुर हत्याकांड बिजौलिया के बाजार विरोध में रहे  बंद: किया हनुमान चालीसा पाठ
X

भीलवाड़ा , जिले का विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सनातन उत्सव समिति सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के आह्वान पर रविवार को जहाजपुर कस्बे में हाल ही में युवक की हत्या के विरोध में रविवार को बिजौलिया पूर्णतः बंद रहा। बंद में व्यापारियों और नागरिकों का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ।सुबह से ही कस्बे के प्रमुख चौराहों, पालिका चौक, तेजाजी चौक, बालाजी चौराहा, शक्करगढ़ चौराहा और मालीपुरा क्षेत्र की सभी दुकानें स्वेच्छा से बंद रहीं। आम जनजीवन शांतिपूर्ण तरीके से ठहर सा गया, जिससे बंद का प्रभाव स्पष्ट रूप से नजर आया।


बड़े चारभुजा मंदिर चौक पर सामूहिक हनुमान चालीसा का किया पाठ |दीपक राठौर बिजौलियाँ


दोपहर को कस्बे के चारभुजा चौराहा पर हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता और नागरिक ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और भजनमय वातावरण में विरोध का स्वर मुखरित किया गया। आयोजन स्थल पर “जय श्रीराम” और “सनातन धर्म की जय” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। बड़ी संख्या में पुरुषों, युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति रही।

वहीं, वक्ताओं ने कहा कि पिछले एक वर्ष से भीलवाड़ा जिले में सुनियोजित तरीके से सनातन पर्वों और धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान तनाव उत्पन्न करने की साजिशें हो रही हैं। पिछले साल जहाजपुर में बेवाण पर पथराव, भीलवाड़ा शहर में धार्मिक टकराव की घटनाएं और अब जहाजपुर में युवक की मॉब लिंचिंग कर हत्या की गई। ये सभी घटनाएं अत्यंत निंदनीय हैंl




बंद को देखते हुए थाना प्रभारी लोकपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस का जाब्ता चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त भी की। स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रही

बंद और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आज मुस्लिम समाज के मोहर्रम पर निकलने वाले परंपरागत जुलूस के रूट चार्ट में बदलाव किया था । मुस्लिम समाज भी प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए संयमित तरीके से मोहर्रम के जुलूस में शामिल हुआl

Next Story