विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति, सास व ससुर पर जहर देकर मारने का आरोप

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के पंडेर थाने के जालरा गांव की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति, सास व ससुर पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुये पुलिस को रिपोर्ट दी है।
पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि जालरा निवासी उषा कंवर 23 पत्नी लोकेंद्र सिंह राजपूत की सोमवार सुबह विषाक्त सेवन से तबीयत बिगड़ गई। उषा को उपचार के लिए पहले शाहपुरा व बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी का कहना है कि उषा के ससुराल वालों का कहन था कि उसने सल्फोस का सेवन कर लिया था। उधर, उषा की मौत की खबर सुनकर आये पिता नयाबड़ा गांव हिंडोली निवासी रतन सिंह राजपूत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी को पति,सास व ससुर दहेज की खातिर परेशान कर रहे थे। पिता ने तीनों पर उषा को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
उषा की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी। उसके आठ माह की एक बेटी है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद देर शाम शव पिता को सुपुर्द कर दिया। फिल्हाल इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
