चमारीखेड़ा में भीषण आग,: तीन दुकानें, वैन और चार दोपहिया वाहन जले,मचा हडक़ंप

तीन दुकानें, वैन और चार दोपहिया वाहन जले,मचा हडक़ंप
X

भीलवाड़ा/ बागौर बिरदीचंद । बागौर से मांडल रोड पर स्थित चमारीखेड़ा गांव में गुरुवार को एक गैराज में अचानक लगी आग से एक वैन के साथ ही 3 बाइक व एक मोपेड जल गई। इस भीषण आग ने पास की दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया, जिससे उनमें रखा परचूनी सामान व डेयरी प्रोडक्ट जलकर राख हो गये। इस दौरान वहां रखे गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल दिये जाने से एक बड़ी घटना टल गई। उधर, आग पर जिला मुख्यालय से पहुंची दमकल की मदद से काबू पा लिया गया। आगजनी का कारण अभी सामने नहीं आया, लेकिन कहा जा रहा है कि यह आग घरेलु गैस से लगी।

बागौर थाने के दीवान श्यामलाल ने बताया कि, चमारी खेडा उर्फ सुखपुरा निवासी सुनील पुत्र कस्तुर गाडरी की मांडल रोड पर तीन दुकानें हैं। इनमें एक दुकान में गैराज, जबकि दो में परचूनी व डेयरी लगा रखी है। बताया गया है कि गैराज में गुरुवार दोपहर करीब तीन से साढ़े तीन बजे के बीच अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके चलते गैराज में खड़ी एक वैन, तीन बाइक व एक मोपेड ने आग पकड़ ली। इसके बाद आग फैलती गई और गैराज से सटी परचूनी व डेयरी शॉप भी आग की लपटों से गिर गई। आग से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और जिला मुख्यालय से दमकल मौके पर पहुंची। इस बीच, ग्रामीणों ने टैंकरों से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये। बाद में दमकल की मदद से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। साथ ही आशंका है कि बाइक रिपेयरिंग गैराज में खड़ी वैन में शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है। पुलिस जांच के बाद ही स्थित साफ हो पायेगी। उधर, यह भी बताया जा रहा है कि इन दुकानों में गैस सिलेंडर भी रखे थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे ब्लास्ट होने से बच गया।

Next Story