मातृकुंडिया बांध लबालब, खोले गेट : बनास नदी में आएगा पानी

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में लगभग एक सप्ताह बाद आज सुबह से बूंदाबांदी और रिमझिम फुहार चल रही है। सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है और मौसम सुहावना हो गया है।मौसम विभाग ने आज भीलवाड़ा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
जल संसाधन विभाग की आज सुबह 8 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जहाजपुर में 2 मिमी, फूलिया कलां में 19 मिमी, बिजौलियां में 1 मिमी, शकरगढ़ में 2 मिमी, काछोला में 1 मिमी तथा मातृकुंडिया बांध पर 2 मिमी बरसात हुई। इसके अलावा जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई। मातृकुंडिया बांध आज लबालब हो गया। इस बांध की क्षमता 22.57 फीट है। विधायक अर्जुनलाल जीनगर, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में आज दोपहर बांध के गेट खोल दिए गए।
मातृकंडिया बांध का पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। मातृकुंडिया जल संसाधन विभाग द्वारा पानी को छोड़ने से पहले पूरी तैयारी की गई। बांध पर सायरन बजाया गया। एईएन ने आमजन से अपील की है कि बनास नदी के बहाव क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई गतिविधि न करें। एनिकट और पुलिया पर पानी बहने पर उसे पार न करें। सावधानी बरतें और सतर्क रहें। जल संसाधन विभाग के अनुसार, भीलवाड़ा जिले के 60 में से 19 बांध लबालब हो चुके हैं। अन्य बांधों में भी अच्छी जलराशि आई है।
