नाबालिग से होटल में गैंगरेप मामला-: आरोपित का सहयोगी एक और होटल मैनेजर गिरफ्तार, तीन आरोपित पहले धरे गये

भीलवाड़ा बीएचएन । भीलवाड़ा जिले की एक नाबालिग से कुचामन सिटी के होटल में गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये आरोपित शंकरलाल कुमावत पर नाबालिग से रेप करने वाले एक अन्य होटल के मैनेजर को फर्जी आईडी से रूम देकर सहयोग करने का आरोप है। बता दें कि इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। तीन आरोपित पहले ही धरे जा चुके हैं।
डीएसपी सदर ऑफिस सूत्रों ने बताया कि हमीरगढ थाने में 16 अप्रेल को नाबालिग के परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ। रिपोर्ट में बताया कि 15 अप्रैल को उनकी नाबालिग लडक़ी को कोई घर से बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए नाबालिग को 20 अप्रेल को चित्तौडगढ़ जिले के एक गांव से दस्तयाब किया। जिसके बाद में पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज करवाये। बयान में गैंगरेप की बात सामने आने पर पुलिस ने कुचामन के लुहारिया बास निवासी फरहान कुरैशी (19), खान मोहल्ला निवासी हैदर खान (21) व बुनकर बस्ती कुचामन सिटी निवासी जयप्रकाश आर्य (28) को नाबालिग के साथ गैंगरेप करने के आरोप में डिटेन कर यहां ले आई। तीनों को पूछताछ के बाद पिछले सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में आरोपित जयप्रकाश आर्य व नाबालिग को फर्जी आईडी से होटल रूम उपलब्ध करवाकर सहयोग करने के आरोप में एक अन्य होटल मैनेजर बालाजी स्टेशन रोड, कुचामन सिटी निवासी शंकर लाल पुत्र गुलाबचंद कुमावत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी होटल में जयप्रकाश ने भी नाबालिग से रेप किया था।
ऐसे हुई थी घटना
पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने बयान दिये कि आरोपी फरहान ने उससे 3-4 महीने पूर्व में सोशल साइट पर दोस्ती की थी। इसके बाद उसे बहला-फुसलाकर 15 अप्रैल को कुचामन बुला लिया। इसके लिए आरोपी फरहान ने उसे कुचामन आने के ऑनलाइन रुपए उपलब्ध करवाये। इसके चलते वह भीलवाड़ा आ गई। यहां से रोडवेज में बैठकर वह अजमेर और वहां से कुचामन सिटी गई। वहां पहुंचने पर नाबालिग को फरहान कुरैशी मिला। उसने नाबालिग को होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद फरहान के दोस्त हैदर ने कुचामन की एक होटल में नाबालिग के साथ में रेप किया। बालिका ने बताया कि इसी होटल के मैनेजर जयप्रकाश उर्फ जय कुमार ने भी कुचामन की ही एक होटल में ले जाकर रेप किया। इसके बाद में जयप्रकाश के भाई ने उसको कुचामन से चित्तौडगढ़ की बस में बैठा दिया था।
