रात में लघुशंका के लिए घर से निकली युवती के बदमाशों ने गहने लूटे, दहशत में ग्रामीण

X
By - bhilwara halchal |1 July 2024 6:34 PM IST
शक्करगढ़ सांवरिया सालवी। शक्करगढ़ थाने के मोतीपुरा गांव में लघुशंका के लिए घर से निकली लडक़ी के लुटेरों ने चाकू की नौंक पर गहने लूट लिये। लूट की इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत है। पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीपुरा, मोतीपुरा निवासी दुर्गा पुत्री गोपाल गुर्जर ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 30 जून की रात दस से साढ़े दस बजे के बीच वह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली। इसी दौरान किसी ने उस पर अचानक पत्थर फैंका। तभी अचानक दूसरी और से एक बदमाश आया और गले में पहना मांदलिया चाकू से काट लिया। दूसरा बदमाश मुहं बांधे हुये था। पीडि़ता वहां से भागते हुये चिल्लाई तो उसके घर वाले बाहर आये तो बदमाश वहां से भाग छूटे। इन बदमाशों की तलाश की, लेकिन वे हाथ नहीं लग पाये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
Next Story
