युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला, दो लाख रुपए मांग, अब परिजन मांग रहे है मुआवजा
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। ट्रांसपोर्ट नगर में टायर की दुकान पर काम करने वाले एक युवक को चोर समझकर होटल मालिक और डम्पर चालकों ने पीट पीटकर मार डाला। परिजन अब सरकारी नौकरी और पचास लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे है ।
महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवत सिंह ने बताया कि मंगरोप निवासी शंकर सिंह (22) ट्रांसपोर्ट मार्केट में टायर की दुकान पर काम करता था। थानप्रभारी श्याम सिंह ने बताया की शाम महादेव होटल पर खाना खाने गया था लेकिन वहां चोर समझकर होटल मालिक और डम्पर चालकों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे कमरे में बन्द कर दिया। आज सुबह दादी को सूचना दी गई इस पर उसके रिश्तेदार रामसिंह महादेव होटल पहुंचे जहां उनसे दो लाख रुपए मांगे गये और शंकर सिंह को देखने पर वह गंभीर हालत में लगा। उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद रावणा राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया और वे बड़ी संख्या में मोर्चरी पर जमा हो गये। शंकर सिंह परिवार में अकेला कमाने वाला था। परिजन व समाज के लोगों ने पचास लाख रुपए व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन कर रहे है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
