विधायक ने रैली में ढोल वाले को मारी लात, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई

विधायक ने रैली में ढोल वाले को मारी लात, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई
X

भीलवाड़ा। गणेश चतुर्थी के मौके पर जहाजपुर में गणेश सेवा समिति द्वारा आयोजित रैली में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। रैली के दौरान जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने बाइक पर चलते हुए एक ढोल वादक युवक को लात मार दी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

रैली बैरीखान चौराहे से शुरू होकर नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर स्थित पंडाल की ओर बढ़ रही थी। इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा अपने समर्थकों के साथ बाइक पर सवार थे। बीच रैली में एक ढोल बजाने वाला युवक अपेक्षाकृत धीमे चल रहा था, जिससे रैली की गति प्रभावित हो रही थी। इसी बीच विधायक ने युवक को लात मारकर तेज चलने का इशारा किया। घटना के बाद युवक रैली के आगे जाकर ढोल बजाने लगा।

वायरल वीडियो को लेकर जब विधायक से सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “ढोल वाला गाड़ियों के आगे चल रहा था। पीछे से तेज गति में आ रही कोई गाड़ी उसे टक्कर मार सकती थी। ऐसे में उसे साइड में करना चाहता था, इसलिए पैर लगाकर इशारा किया था। उसे लात मारने का सवाल ही नहीं उठता, वह तो हमारा कार्यकर्ता है और मेरे लिए सम्माननीय है।”

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और लोगों ने जनप्रतिनिधि के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं।

Next Story