अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा मोहन उर्फ मोनू, पहले भी हत्या के मामले में जा चुका है जेल

अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा मोहन उर्फ मोनू, पहले भी हत्या के मामले में जा चुका है जेल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सुरास गांव के रास्ते से पुलिस ने एक युवक मोहन उर्फ मोनू गाडरी को एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

मांडल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के चलते पुलिस निगरानी जारी है। इसी के तहत सोमवार दोपहर १२.४५ बजे पुलिस को डीएसटी टीम से मिली सूचना पर मेजा गांव के आगे सुरास जाने वाले रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति सुरास निवासी मोहन उर्फ मोनू पुत्र गोपाल गाडरी को पुलिस ने पकड़ा। उसके पास तलाशी में एक पिस्टल मय मैग्जीन व दो जिंदा कारतूस मिले। पिस्टल का लाइसेंस उसके पास नहीं था। पुलिस ने पिस्टल को अवैध होने से कारतूस सहित जब्त कर लिया और मोहन को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। मांडल पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपित मोहन उर्फ मोनू पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है। इस कार्रवाई में डीएसटी (एण्टी गैंगस्टर टीम) के दीवान कालुराम धायल, कांस्टेबल बनवारी, असलम, घीसूलाल का विशेष योगदान रहा।

Next Story