Chittorgarh: ट्रक के केबिन में छुपा कर ली है जा रही 66 किलो से अधिक अवैध अफीम जप्त,एक आरोपी गिरफ्तार

ट्रक के केबिन में छुपा कर ली है जा रही 66 किलो से अधिक अवैध अफीम जप्त,एक आरोपी गिरफ्तार
X



चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तस्करों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है। अफीम लुवाई का सीजन होने के चलते जिले में तस्कर लगातार सक्रिय है ऐसे में पुलिस भी सक्रियता दिखाते हुए लगातार बड़ी कारवाइयां कर रही है इसी क्रम में जिले की निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 66 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम जप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अफीम का सीजन चल रहा है ऐसे में तस्कर लगातार सक्रिय है और जिले के पुलिस अधिकारियों को लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक बद्रीलाल राव के सुपरविजन में थाना अधिकारी संजय शर्मा की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को रुकवाया और उसकी तलाशी ली जिसमें मक्का के कट्टे भरे हुए थे केबिन के तलाशी में सीटों के पीछे प्लास्टिक के तीन बैग में 34 थैलियों में भरकर ले जाए जा रही 66 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई जिस पर अफीम और ट्रक को जप्त किया गया है वही जालौर निवासी ट्रक चालक इकबाल उर्फ पप्पू पुत्र सुमार खान को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। जिले में पुलिस की अवैध अफीम तस्करी के विरुद्ध यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है पूर्व में कनेरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 102 किलो 150 ग्राम अवेध अफीम को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।

Tags

Next Story