सौ से ज्यादा जवानों व अधिकारियों ने 40 मिनिट तक छाना जिला जेल का चप्पा-चप्पा, नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान
भीलवाड़ा बीएचएन। जिला जेल की एक बार फिर तलाशी ली गई। सौ से ज्यादा जवानों सहित अधिकारियों ने जेल का 40 मिनिट तक चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन कोई संदिग्ध सामान जेल में नहीं मिला। इसे लेकर जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जेल अधीक्षक भैंरू सिंह ने बीएचएन को बताया कि उपखंड मजिस्ट्रेट (आईएएस)निवृत्ति सोमनाथ के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे जिला कारागृह पहुंची। टीम ने जेल परिसर स्थित महिला बैरिक सहित सभी आठ बैरिक्स की बारिकी से छानबीन की। बंदियों व उनके बिस्तर आदि की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध सामान जेल परिसर में नहीं मिला। इस टीम में डीएसपी सिटी अशोक जोशी, कोतवाली, भीमगंज, प्रताप नगर, सुभाषनगर, महिला थाना प्रभारी के साथ ही जेल अधीक्षक भैंरू सिंह राठौड़, उप कारापाल हीरालाल, कारापाल प्रबंधक स्वीटी स्टेला और लगभग 100 जवान शामिल थे।