दो बच्चों की मां की सांप के काटने से मौत, पीहर के खेत पर गेहूं निकालने के दौरान हुई घटना

X
By - bhilwara halchal |26 March 2025 2:58 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। एक विवाहिता की उसके पीहर के खेत पर सांप के काट लेने से मौत हो गई। घटना के वक्त विवाहिता व उसके पीहर पक्ष के लोग खेत पर गेहूं निकलवा रहे थे।
फूलियाकलां थाने के डियांस गांव निवासी मदनलाल बैरवा की विवाहिता बेटी शांति 32 पत्नी मुकेश बैरवा गत दिनों अपने ससुराल देवलिया से पीहर आई थी। मंगलवार रात पीहर पक्ष के लोगों के साथ विवाहिता शांति भी खेत पर गेहूं निलवा रही थी। इस दौरान शांति को सांप ने डस लिया। परिजन उसे शाहपुरा ले गये, जहां से उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया। डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद शांति को मृत घोषित कर दिया। शव का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया। शांति दो बच्चों की मां थी। उसकी मौत से पीहर डियांस व ससुराल देवलिया में शोक छा गया।
Next Story
