माउंट आबू में नवंबर में ही कड़ाके की सर्दी, पारा पहली बार जमावबिंदु पर पहुंचा

सिरोही। राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में इस बार सर्दी ने पिछले वर्ष की तुलना में काफी पहले ही जोर पकड़ लिया है। मंगलवार को अलसुबह तापमान गिरकर 0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान रहा। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान जमावबिंदु से भी नीचे जा सकता है। फिलहाल माउंट आबू में तापमान लगभग तीन डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। पिछले वर्ष 2024 में पारा जमावबिंदु पर पहुंचने में दिसंबर तक का समय लग गया था।
पहली बार पारा जमावबिंदु पर पहुंचने से पर्यटकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। गुजरात से आए पर्यटकों ने बताया कि उनके यहां इस मौसम में इतनी ठंड नहीं पड़ती, इसलिए वे हर साल माउंट आबू का रुख करते हैं ताकि सर्दी का आनंद ले सकें और यहां की वादियों के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकें। अलसुबह बर्फ की परतें पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रही हैं।
इस साल नवंबर की शुरुआत से ही हिल स्टेशन के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। नवंबर के मध्य तक तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा और अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह माइनस एक या दो डिग्री तक जा सकता है। सुबह-सवेरे पोलो ग्राउंड और शहर के पार्कों में घास पर जमी बर्फ की चादर ने सर्दी का एहसास और गहरा कर दिया। पर्यटक और स्थानीय लोग अलाव के पास बैठकर गर्मी लेते और ठंडे मौसम का आनंद उठाते नजर आए। घरों और होटलों की पार्किंग में खड़ी कारों पर भी बर्फ की परत साफ दिखाई दी।
