चलती वेगन आर कार भभकी, चालक ने सतर्कता बरतकर खुद को बचाया

चलती वेगन आर कार भभकी, चालक ने सतर्कता बरतकर खुद को बचाया
X

भीलवाड़ा बीएचएन। मंगलवार को लेसवा गांव के नजदीक चलती हुई वेगन आर कार में आग लग गई। चालक ने सतर्कता बरतते हुये कार रोककर खुद को बचाया। आग पर दमकल की मदद से काबू पा लिया गया।

बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि हफीज खान वेगन आर कार से कहीं जा रहा था। इस बीच, लेसवा के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। चालक हफीज ने कार को रोककर साइड पर खड़ा कर दिया। इसके बाद कार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके चलते यह कार आग की भेंट चढ़ गई। सूचना पर पुलिस व दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। दमकलकर्मियों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। आग के कारण सामने नहीं आये हैं।

Next Story