सांसद अग्रवाल ने जलिन्द्रि नसीराबाद व मांडलगढ़ से भीलवाडा नई रेल लाइनों का प्रस्ताव रखा,: मांडलगढ़ और ऊपरमाल स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार पर भी जोर

मांडलगढ़ और ऊपरमाल स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार पर भी जोर
X

भीलवाड़ा हलचल ,पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल की महत्वपूर्ण बैठक में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने जिले के रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए कई अहम प्रस्ताव रखे। बैठक कोटा में महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें सांसदों और रेलवे अधिकारियों ने क्षेत्रीय रेल सुविधाओं की समीक्षा की।

सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सांसद दामोदर अग्रवाल ने जालिन्द्रि से नसीराबाद और मांडलगढ़ से भीलवाड़ा तक नई रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव अत्यंत प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि इन रेल लाइनों के विकसित होने से भीलवाड़ा जिले का रेल मार्ग सीधा और सुगम होगा, जिससे यात्रा और माल परिवहन दोनों में सुधार आएगा।

सांसद अग्रवाल ने मांडलगढ़ और ऊपरमाल रेलवे स्टेशनों की आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि दोनों स्टेशनों पर यात्रियों को वर्तमान में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। अधिकारियों ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द ही नई और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

इस दौरान सांसद ने मांडलगढ़ और ऊपरमाल स्टेशनों पर कुछ प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग भी जोरदार तरीके से उठाई, जिसे संबंधित अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। अग्रवाल ने अपने लोकसभा क्षेत्र से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को भी बैठकों में विस्तार से रखा और त्वरित समाधान की अपील की।

बैठक में चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, झालावाड़ बारां सांसद प्रतिनिधि धीरज गुप्ता, डीआरयूसीसी सदस्य संजय धाकड़, आगरा सांसद प्रतिनिधि संजय गोविल, राजगढ़ सांसद प्रतिनिधि आदित्य शर्मा और उज्जैन सांसद प्रतिनिधि महेंद्र गादिया सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।यह बैठक क्षेत्र की भविष्य की रेल परियोजनाओं और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Tags

Next Story