नथ लूट का खुलासा: पुलिस ने दो सगे भाइयों को पकड़ा, कर्जे से परेशान होकर दिया वारदात को अंजाम, नथ व बाइक बरामद

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। ढगारिया बस स्टैंड पर बैठे एक बुजुर्ग महिला से सोने की नथ छीनकर भागे दो झपट्टामारों को पंडेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित सगे भाई हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर लूटी गई नथ और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली। आरोपितों ने कबूल किया कि कर्जे व गरीबी के चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। उनके पिता भी नहीं है।
ऐसे हुई थी लूट
ढगारिया गांव की 57 वर्षीया मोतिया पत्नी बन्नालाल गुर्जर पच्चीस नवंबर को बस से मगनपुरा जाने के लिए बस स्टैंड पर बैठी थी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक बाइक वहां आकर रुकी। उस पर दो युवक सवार थे। पीछे बैठा युवक उतरा और मोतिया के करीब जाकर झपट्टा मारकर उसके नाक से नथ तोड़ ले गया। दोनों बाइक पर बैठकर तुरंत भाग निकले।
ग्रामीण की पहचान से आगे बढ़ी जांच
वारदात के समय पास में खड़े शंकरलाल मीणा नामक ग्रामीण ने दोनों आरोपितों को पहचान लिया। वह उन्हें पहले से जानता था। उसकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने मगनपुरा निवासी मनीष 25 और उसके भाई अजीत 19 पुत्र रामराज जाट को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में जुर्म कबूल
पंडेर पुलिस की पूछताछ में दोनों भाइयों ने महिला की नथ छीनने की वारदात स्वीकार कर ली। इसके बाद मोतिया के बेटे कालू की प्राथमिकी के आधार पर दोनों आरोपितों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नथ और बाइक की बरामद कर ली। नथ आरोपित के कमरे से, जबकि बाइक बाड़े से बरामद कर लिया।
अजीत चला रहा था था बाइक, मनीष ने मारा झपट्टा
पुलिस के अनुसार वारदात के दौरान अजीत बाइक चला रहा था। मनीष पीछे बैठा था, वही उतरा और झपट्टा मारकर नथ लूट कर फरार हुआ। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या दोनों अन्य मामलों में भी शामिल हैं।
पुलिस टीम
कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर की गई। टीम में पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार, एएसआई रामप्रसाद मीणा, दीवान मांगीलाल जाट, बृजमोहन, कांस्टेबल मुकेश और रमेश शामिल थे।
