नगर निगम की लापरवाही-: सांगानेर कॉलोनी के 14 घरों में भरा पानी, कपड़े, बर्तन व फर्नीचर खराब, बस्ती के बाशिंदों में रोष

सांगानेर कॉलोनी के 14 घरों में भरा पानी, कपड़े, बर्तन व फर्नीचर खराब, बस्ती के बाशिंदों में रोष
X

भीलवाड़ा बीएचएन। नगर निगम की बारिश से पूर्व किसी प्रकार की तैयारी नहीं होने का खामियाजा अब आमजन को भुगतना पड़ रहा है। निगम की लापरवाही की वजह से बुधवार को शहरी क्षेत्र में हुई बारिश के बाद सांगानेर कॉलोनी स्थित गली नंबर दो में 14 मकानों में पानी भर गया और सडक़ें जलमग्न है। इसे लेकर निगम के प्रति लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं घरों में पानी घुसने का बड़ा कारण , नाले की सफाई नहीं होना बताया जा रहा है।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि सांगानेर कॉलोनी में गली नंबर दो के पास ही एक बड़ा नाला है, इस नाले की नगर निगम ने कई साल से सफाई नहीं करवाई। यह नाला जहां से शुरु हो रहा है, वहां पहले नाले की चौड़ाई काफी थी, लेकिन बाद में इसकी चौड़ाई कम कर दी गई, जिससे बारिश का पानी आगे नहीं जा पाता है। मंगलवार रात से शुरु हुई बारिश बुधवार को दिनभर चली। इसके चलते सांगानेर कॉलोनी की गली नंबर दो में नाले से पानी की निकासी नहीं हो पाई और यह पानी कॉलोनी में ही सडक़ों के बाद घरों में घुस गया। इसके चलते कॉलोनी के 14 मकानों में पानी भर गया। इन घरों में रखे बिस्तर, कपड़े, फर्नीचर और इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों में तक पानी घुसने की बात कही जा रही है।

लोगों का आरोप है कि नगर निगम की बारिश पूर्व किसी प्रकार की तैयारी नहीं होने से आज सांगानेर कॉलोनी के बाशिंदों के साथ न केवल यह समस्या आई है, बल्कि उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है।

Next Story