बड़ा बयान: न हम डरेंगे, न हम RGHS योजना बंद करेंगे- मंत्री खींवसर

जयपुर।चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने खा हे की न तो हम डरेंगे, न हम RGHS योजना बंद करेंगे । उन्होंने कहा कि सरकार का वादा है कि RGHS योजना पहले की तरह ही चलती रहेगी। राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन ने प्रदेश में सरकार की तरफ से चलाई जा रही RGHS योजना को 15 जुलाई से बंद करने का एलान किया है। अलायंस ने इस योजना में कई तरह की खामी गिनाते हुए इसके तहत इलाज नहीं करने की बात कही है। इसपरचिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हम प्राइवेट अस्पतालों और दवा विक्रेताओं को अगले सप्ताह तक बुलाएंगे और उनके मनभेद-मतभेद को समझेंगे। उन्होंने कहा कि अभी इस योजना को व्यापाक रूप दिया गया है। ऐसे में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन की क्या समस्या है, उसको सुनने के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं।
दरअसल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन का समर्थन करते हुए सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। इसपर मंत्री ने कहा कि न हम डरेंगे, न हम बंद करेंगे, बल्कि और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना पहले की तरह ही लागू रहेगी और लोगों का मुफ्त इलाज होता रहेगा।