शाहपुरा में फिर मिला नवजात भ्रूण, इलाके में फैली सनसनी

X

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा! शाहपुरा । शहर में एक बार फिर मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। उम्मेद सागर रोड स्थित पानी की टंकी के सामने एक नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। यह भ्रूण लगभग 8 से 9 महीने का बताया जा रहा है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि जन्म के तुरंत बाद उसे यहां फेंका गया होगा।

घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। सब इंस्पेक्टर पीतांबर, पुलिस चौकी इंचार्ज बदन सिंह, तथा बनवारी कुमावत सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच प्रारंभ की।

पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि भ्रूण को वहां किसने और क्यों छोड़ा।

उल्लेखनीय है कि यह शाहपुरा में इस प्रकार की दूसरी घटना है, जिससे आमजन में आक्रोश व चिंता का माहौल है।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Tags

Next Story