नौ साल का बालक लापता, कुएं के बाहर मिली चप्पल, तलाश जारी

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के केसरपुरा गांव का नौ साल का एक बालक बुधवार को लापता हो गया। उसके चप्पल खेत पर बने कुएं के बाहर मिलने के बाद कुएं में तलाश शुरु की गई। फिल्हाल बालक का पता नहीं चल पाया।
आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, केसरपुरा निवासी हरजी कालबेलिया का नौ साल का बेटा देवा बुधवार सुबह घर से बकरियां चराने अपने खेत पर गया था। जो घर नहीं लौटा। परिजन तलाश करते हुये खेत पर गये, जहां देवा के चप्पल कुएं के बाहर मिले। बालक के कुएं में गिरने की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बालक की कुएं में तलाश शुरु करवाई। फिल्हाल देवा का पता नहीं चल पाया है।
Next Story