होमवर्क नहीं किया तो नौ साल के स्टूडेंट को निजी स्कूल की क्लास टीचर ने डंडे से पीटा, पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट

X

भीलवाड़ा संपत माली। एक निजी स्कूल के नौ साल के एक स्टूडेंट को क्लास टीचर ने डंडे से इतना पीटा की उसके शरीर पर नील जम गई और अंदरुनी गिठान बन गई। इस घटना के बाद से यह स्टूडेंट काफी डरा-सहमा हुआ है। उधर, पिता ने टीचर के खिलाफ प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी है।

गायत्रीनगर निवासी सैय्यद रईस अहमद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका नौ साल का बेटा सैय्यद आहान अहमद, बाबाधाम रोड़ गायत्रीनगर स्थित एलडी पब्लिक स्कूल की कक्षा चार में पढ़ता है। आठ-दस दिन पहले तबीयत खराब होने से आहान स्कूल नहीं जा पाया। इसके चलते होमवर्क समय पर नहीं हो पाया। 28 अगस्त को आहान स्कूल गया। परिवादी का आरोप है कि स्कूल की एसएसटी क्लास टीचर पूजा मैडम ने समय पर होमवर्क नहीं करने के मामूली बात को लेकर आहान के साथ डंडे से गंभीर मारपीट की । आहान के हाथ में कंधे के पास नील जम गई । अंदरुनी गिठाने बन गई । अंगूठे में भी अंदरूनी चोट आई है । इस घटना के बाद आहान काफी डरा सहमा रहा। उसने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया। घटना की शाम को आहान जब ट्यूशन जाने के लिए निकला तो उसे बेग कंधे पर नहीं लिया जा रहा था । इसके चलते परिवादी की पत्नी ने बेटे से पूछा तब उसने रोते हुए सारी घटना बताते हुये चोटे दिखाई । परिवादी ने जब स्कूल जाकर प्रिंसिपल से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि अगर बच्चे काम नहीं करते हैं तो हम तो उन्हें ऐसे ही मारते हैं । तुम्हें तुम्हारे बच्चे को यहां पढऩा है तो पढ़ाओ नहीं तो यहां से लेकर जाओ । यह कहते हुये परिवादी को स्कूल से निकाल दिया।

Next Story