नीतीश कुमार चुने गए JDU विधायक दल के नेता,कल 11.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

नीतीश कुमार चुने गए JDU विधायक दल के नेता,कल 11.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
X

AI द्वारा तैयार फोटो 



पटना। बिहार की राजनीति में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच अब तस्वीर साफ हो गई है। **नीतीश कुमार गुरुवार सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे**, और इस शपथ ग्रहण समारोह में **प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे**। इसकी औपचारिक जानकारी जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दी है।



बुधवार को सीएम हाउस में जदयू विधायक दल की अहम बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से **नीतीश कुमार को विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया**। इसी क्रम में बीजेपी भी अपने विधायक दल की बैठक कर नया नेता चुनने की तैयारी में है।

इसके बाद दोपहर **3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बड़ी बैठक** होगी। इसमें बीजेपी, जदयू, एलजेपी (आर), हम और आरएलएम के **कुल 202 विधायक** मौजूद रहेंगे। साथ ही शीर्ष नेतृत्व—नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मीटिंग में हिस्सा लेंगे।

यहां सभी दल अलग-अलग चुने गए अपने विधायक दल के नेताओं पर चर्चा करेंगे और औपचारिक रूप से **नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता घोषित किया जाएगा**।

चर्चा यह भी है कि नई सरकार में **जदयू कोटे से 13 मंत्रियों की नियुक्ति** हो सकती है।

नीतीश के विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ ही प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएम **पहले राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे**, और फिर उसी मुलाकात में **नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे**। ये पूरा घटनाक्रम बुधवार शाम तक पूरा होने की संभावना बताई जा रही है।




गुरुवार का दिन बिहार की राजनीति के लिए निर्णायक होगा—जब नीतीश कुमार लगातार एक और कार्यकाल की शपथ लेकर सत्ता में नई शुरुआत करेंगे।

Tags

Next Story