गजब!: अनहोनी के डर से अब ,प्रेमी से पत्नी की कराई पति ने शादी

भीलवाड़ा .देश में कुछ समय से अजब तमाशे देखने को मिल रहे हैं और उनकी खासी चर्चा भी हो रही है उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान में महिलाएं प्रेम जाल में फंसकर सात फेरों के संबंध को तोड़ ही नहीं रही बल्कि अपने जीवन साथियों की निर्मम तरीके से हत्या भी करवा रही है इस बीच एक अन्य खबर अब चर्चा में आई है यह खबर भी उत्तर प्रदेश से ही हे जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी पहले उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन जब पत्नी नहीं मानी तो उसने यह कदम उठाया.....!
संत कबीर नगर के बबलू की शादी 2017 में भूलन चक गांव की राधिका से हुई थी. दोनों का वैवाहिक जीवन सामान्य चल रहा था और उनके दो बच्चे भी हुए—7 साल का बेटा और 2 साल की बेटी. बबलू आजीविका के लिए बाहर गया तो इस दौरान राधिका का गांव के ही युवक विकास से प्रेम संबंध हो गया.
ताकि कोई अनहोनी न हो
जब बबलू को इस रिश्ते की जानकारी मिली तो उसने राधिका को समझाने की कोशिश की. लेकिन राधिका ने साफ कह दिया कि वह अब विकास के साथ रहना चाहती है. बबलू ने पत्नी का मन देखकर गांव के बुजुर्गों से सलाह ली और फैसला किया कि दोनों की शादी करवा दी जाए ताकि कोई अनहोनी न हो.
शिव मंदिर में कराई शादी
बबलू खुद राधिका और विकास को लेकर धनघटा तहसील पहुंचा और शपथ पत्र बनवाने के बाद पत्नी को प्रेमी के हाथ सौंप दिया. इसके बाद दोनों की शादी धनघटा स्थित शिव मंदिर में करवा दी गई. इस शादी में गांव के लोग भी शामिल हुए.शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राधिका नीली साड़ी में घूंघट किए नजर आ रही है और विकास उसकी मांग भर रहा है. इस दौरान बबलू भी वहां मौजूद रहा, लेकिन उसके चेहरे पर पत्नी से जुदाई का दर्द साफ झलक रहा था.