ऑपरेशन सिंदूर के बाद ,: अब लाहौर में एक के बाद एक कई धमाके,पाकिस्तान में दहशत

अब लाहौर में  एक के बाद एक कई  धमाके,पाकिस्तान में दहशत
X

नई दिल्ली। भारत के पाकिस्तान पर हमले के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। अब पाकिस्तान के लाहौर शहर से एक कई धमाकों की आवाज सुनाई दी है। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने जियो रिपोर्टिंग और मौके पर मौजूद गवाहों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर शहर में धमाके हुए हैं।

धमाकों की वजह से अफरातफरी मच गई है। लाहौर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। एक दिन पहले ही भारत के पाकिस्तान के कई स्थानों पर भारत ने हमला किया था, इसके मद्देनजर जंग की आशंकाएं बढ़ गई है। इस बीच भारत ने भी अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है।

लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास धमाका

बताया जा रहा है लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाके में वाल्टन रोड पर वाल्टन एयरपोर्ट के पास कई धमाकों की आवाज सुनी गई। इस वजह से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और बताया कि उन्हें सामने आता हुआ धुएं का गुबार दिखाई दिया। इसके बाद तुंरत जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल वाल्टन रोड पर पहुंच गए हैं।

Tags

Next Story