बदली राशन वितरण व्यवस्था: अब जिस माह की राशन सामग्री है, उसी माह में मिलेगी ,अगले महीने देने की व्यवस्था पर लगाम

अब जिस माह की राशन सामग्री है, उसी माह में मिलेगी ,अगले महीने देने की व्यवस्था पर लगाम
X

भीलवाड़ा (हलचल)अब राशन सामग्री कैरी फारवर्ड नहीं होगी। जिस माह की राशन सामग्री, वह अब उसी माह में ही वितरित करनी होगी। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में वितरित की जाने वाली खाद्यान्न सामग्री के संबंध में जारी नए निर्देशों के अनुसार अब पात्र परिवारों को राशन सामग्री का वितरण प्रत्येक माह की एक से 31 तारीख तक करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है।


आगामी माह तक राशन प्राप्त करने के लिए इंतजार करने की आवश्यकता नहीं रही। आगामी माह में (कैरी फारवर्ड) राशन वितरण बंद होने से उचित मूल्य दुकान से राशन वितरण में अनियमितताओं (दो माह के स्थान पर एक माह की सामग्री देना) पर रोक लगी है।

Next Story