अब BJP नेता के पोस्टर पर कालिख पोती; गरमाई सियासत

मेड़तासिटी। चुनावी मौसम नजदीक आते ही राजनीति का पारा उबाल पर है। बाड़मेर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मेवाराम जैन के पोस्टर पर कालिख पोते जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब मेड़ता में बीजेपी विधायक लक्ष्मणराम मेघवाल के पोस्टर पर कालिख पोत दी गई। यह घटना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे से ठीक पहले हुई, जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई।
मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर सोगावास हेलीपैड गेट पर एक भव्य होर्डिंग लगाया गया था। इसी पोस्टर पर विधायक लक्ष्मणराम मेघवाल की तस्वीर पर किसी अज्ञात शख्स ने कालिख पोत दी। जैसे ही यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रशासन हरकत में आया और मौके से तत्काल होर्डिंग हटवा दिया गया।
हालांकि इस घटना को लेकर अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों का सुराग लगाया जाएगा।
विधायक लक्ष्मणराम मेघवाल ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हरकत राजनीति में गिरावट का प्रतीक है और ऐसे कृत्य कतई स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा कि विरोध अपनी जगह है, लेकिन इस तरह की तोड़फोड़ और कालिख पोतने जैसी हरकतें लोकतांत्रिक परंपराओं का अपमान है।
फिलहाल प्रशासन सतर्क हो गया है और मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। यह ताजा मामला साबित करता है कि प्रदेश की सियासत में विरोध की आंच अब सीधे पोस्टरों तक पहुंच चुकी है।
