अब रोडवेज बसों में बेटिकिट यात्रियों की वीडियो कॉल से होगी निगरानी

भीलवाड़ा बीएचएन । राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में बिना टिकिट यात्रियों पर अब ऑन लाइन निगरानी रखी जायेगी। यह नई व्यवस्था रोडवेज एमडी पुरुषोतम शर्मा के निर्देश पर शुरु की गई है। इसके तहत रोडवेज प्रशासन अब बसों के परिचालक के फोन पर वीडियो कॉल करके बस में यात्रियों की संख्या के साथ ही उनके टिकटों की जांच कर रहा है।सूत्रों की माने तो रात्रिकालिन बस सेवाओं पर खास जोर दिया जा रहा है, ताकि चालक-परिचालक किसी यात्री को बस में बेटिकिट यात्रा न करायें। डिपो के मुख्य प्रबंधक, मैनेजर ऑपरेशन, मैनेजर प्रशासन और मैनेजर यातायात सहित सभी अधिकारियों को इस नए तरीके से भी बसों पर निगरानी के निर्देश दिए गए है।
यात्रियों की संख्या पर भी नजर
रोडवेज प्रशासन अब नई व्यवस्था के तहत वीडियो कॉल पर बस के परिचालक से जहां यात्रियों की संख्या और टिकट की जानकारी ले रहा है, वहीं यात्रियों से भी सीधे संवाद कर उनका यात्रा टिकट देखा जा रहा है। इसके अलावा बस की सफाई और कर्मचारियों के व्यवहार तक की जानकारी यात्रियों से प्राप्त की जा रही है। अगर कोई यात्री चालक-परिचालक के व्यवहार संबंधित शिकायत करना चाहे तो भी वह सीधे तौर पर शिकायत कर सकता है।
यह होगा फायदा
नई व्यवस्था से फायदा यह होने वाला है कि इसके तहत लंबी दूरी की बसों की जांच में आसानी होगी। स्टाफ की कमी के कारण रोडवेज सभी बसों की भौतिक जांच नहीं कर पाता है, लेकिन वीडियो कॉल के माध्यम से एक ही दिन में कई बसों की निगरानी की जा सकेगी। इससे राजस्व हानि को भी रोका जा सकेगा।