अब भीलवाड़ा से सीधे तिरुपति और हिसार के लिए मिली साप्ताहिक स्पेशल एसी ट्रेन,कब चलेगी जाने

अब  भीलवाड़ा से  सीधे तिरुपति और हिसार  के लिए मिली साप्ताहिक स्पेशल एसी ट्रेन,कब  चलेगी  जाने
X


भीलवाड़ा विजय गढ़वाल भीलवाड़ा के रेल यात्रियों को ९ जुलाई से एक नई साप्ताहिक स्पेशल एसी ट्रेन उपलब्ध होने जा रही हे जो वस्त्र नगरी को तिरुपति और हिसार से जोड़ेगी । यह ट्रेन भीलवाड़ा समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी और 7 राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और हरियाणा होकर चलेगी .

गाड़ी संख्या 07717 - तिरूपति से हिसार

यह ट्रेन 9 जुलाई से 24 जुलाई तक हर बुधवार रात 11:45 बजे तिरुपति से रवाना होगी और शनिवार दोपहर 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी। इस रूट पर कुल 12 बार यह ट्रेन चलेगी।

गाड़ी संख्या 07718 - हिसार से तिरूपति

यह ट्रेन 13 जुलाई से 28 जुलाई तक हर रविवार रात 11:15 बजे हिसार से रवाना होगी और बुधवार सुबह 11:30 बजे तिरुपति पहुंचेगी। इसमें भी कुल 12 ट्रिप होंगी।

भीलवाड़ा को होगा ये बड़ा फायदा

इस ट्रेन का ठहराव भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी है। इसका मतलब यह हुआ कि अब भीलवाड़ा के लोग बिना किसी बड़ी भागदौड़ के तिरूपति बालाजी मंदिर के दर्शन के लिए आराम से जा सकेंगे।इसी तरह, जिन यात्रियों को अन्य बड़े शहरों में जाना है, उनके लिए भी यह ट्रेन सीधा और आरामदायक साधन बन जाएगी।पहले यात्रियों को इन स्थानों के लिए या तो जयपुर, कोटा या उदयपुर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। अब सीधी AC ट्रेन की सुविधा मिल जाने से समय, पैसा और मेहनत तीनों की बचत होगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह साप्ताहिक स्पेशल एसी रेलसेवा अपने रूट में कुल सात राज्यों से गुजरते हुए कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ मिलेगा। आंध्र प्रदेश में यह ट्रेन रेणिगुंटा, राजमपेटा, कड़पा, यर्रगुंटला, ताडिपत्रि, गुत्ती, गुंटकल, डोन और कर्नूल सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। इसके बाद तेलंगाना राज्य में गडवाल, महबूबनगर, जडचर्ला, काचीगुडा (हैदराबाद), मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी और निजामाबाद स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। महाराष्ट्र में यह ट्रेन बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल और जलगांव से होकर गुजरेगी।

गुजरात में नंदुरबार, उधना और वडोदरा स्टेशन पर इसका ठहराव रहेगा। वहीं, मध्यप्रदेश में यह रतलाम, मंदसौर और नीमच स्टेशनों से होकर गुजरेगी। राजस्थान राज्य में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, झुंझुनूं, सादुलपुर और सीकर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेगी। अंत में हरियाणा में यह ट्रेन नवलगढ़, चिडावा, लोहारू और स्टेशनों पर रुकेगी और फिर हिसार पहुंचेगी। इस प्रकार यह रेलसेवा दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक के सात राज्यों को जोड़ते हुए हजारों यात्रियों के लिए एक आरामदायक, सीधी और उपयोगी यात्रा का साधन बनेगी।

ट्रेन में 22 होंगे डिब्बे

इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 20 थर्ड एसी कोच होंगे। दो पावर कार डिब्बे भी शामिल होंगे, जिससे ट्रेन में बिजली व एयरकंडीशनिंग की सुविधा बनी रहेगी। लंबी दूरी की इस यात्रा के लिए यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित (AC) होगी, जिससे गर्मी व धूल से राहत मिलेगी। चित्तौड़गढ़ व आसपास के जिलों के लोगों के लिए यह ट्रेन एक बड़ी सुविधा लेकर आई है।भीलवाड़ा के धार्मिक, व्यवसायिक, नौकरी या शिक्षा से जुड़े यात्री अब तिरूपति और हिसार के बीच का सफर बहुत ही आरामदायक, सस्ता और समय बचाने वाला बना सकेंगे।

Next Story