अश्लील फोटो-वीडियो बना विवाहिता को ब्लैकमेल कर रेप किया, विरोध करने पर वायरल किये फोटो, युवक पर केस दर्ज

अश्लील फोटो-वीडियो बना विवाहिता को ब्लैकमेल कर रेप किया, विरोध करने पर वायरल किये फोटो, युवक पर केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक विवाहिता व उसके परिवार से व्यवहार बनाने के बाद अश्लील फोटो और वीडियो बनाने और ब्लैकमेल कर रेप करने का मामला सामने आया है। प्रतापनगर पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना सर्किल में रहने वाली एक महिला ने श्यामसुंदर जाट 25 के खिलाफ रिपोर्ट दी। दो साल पहले से महिला के 14 साल के बेटे के साथ क्रिकेट खेलने के बहाने अक्सर आरोपित उसके घर आता-जाता रहता था। इस दौरान धीरे-धीरे आरोपित ने व्यवहार बना लिया। आरोपित ने खुद को झुंझुनूं की ओर रहने वाला और बैंककर्मी बताया। उसने बैंक से आने-जाने में देरी की बात कहकर पीडि़ता से उसका टिफिन भी बनवाने लगा। दिसंबर 2023 में पीडि़ता अपने ससुर की मेडिकल रिपोर्ट लाने उदयपुर गई थी, तब आरोपित भी उसके पीछे आ गया। उदयपुर में काम का बहाना कर पीडि़ता के साथ बस में बैठ गया। उसे बहला-फुसलाकर दोनों ने सेल्फी भी ली। पीडि़ता, रिपोर्ट लेकर उदयपुर से लौट आई। मार्च 2024 मे पीडि़ता को सिर में दर्द था, तब उसके घर पर कोई नही था। पति डयूटी पर गया था। रात करीब नौ बजे आरोपित, पीडि़ता के घर खाने का टिफिन लेने आया । पीडि़ता को परेशान देख उसने पूछा क्या हुआ । पीडि़ता ने सिर में दर्द होने की बात कही। इसके बाद वह दवा लाने की कहकर चला गया। थोड़ी देर बाद उसने टेबलेट लाकर दी। आरोपित पर विश्वास कर उसने टेबलेट ले ली। इसके बाद वह बेहौश हो गई। आरोपित ने पीडि़ता के अश्लील फोटो और वीडियो मोबाइल में ले लिये। इसके बाद यह अश्लील फोटो बताकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। वह फोटो वायरल करने, बच्चों को मारने और बदनाम करने की धमकी देने लगा। इसके चलते पीडि़ता डर गई और उससे फोन पर बात भी करने लगी। रात के समय आरोपित पीडि़ता के घर में छत के रास्ते से आता और पीडि़ता को डरा-धमकाकर उसके साथ खोटा काम करता। दो दिन पूर्व आरोपित की प्रताडनाओ से तंग अकर पीडि़ता ने उसकी बात मानने से इन्कार किया और उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की बात कही तो उसने अश्लील फोटो वीडियो को वायरल कर दिये। पीडि़ता ने आपबीती पति को बताई। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story