ऐसा नेता पहले नहीं देखा...: बेटे की शादी पर महापौर ने सफाई कर्मियों को टेबल कुर्सी पर कराया भोजन

बेटे की शादी पर महापौर ने सफाई कर्मियों को टेबल कुर्सी पर कराया भोजन
X

भीलवाड़ा(राजकुमार माली)। भीलवाड़ा के इतिहास में पहली बार नगर निगम के महापौर ने अपने बेटे की शादी के अवसर पर निगम के सफाई कर्मियों और सभी कर्मचारियों को टेबल कुर्सी पर बैठकर भोजन कराया इससे गदग़द कर्मचारियो दूल्हा दुल्हन को शुभ आशीष ही नहीं दी बल्कि यह भी कहा कि इस तरह का नेता हमने पहले कभी नहीं देखा।









नगर निगम के महापौर राकेश पाठक के पुत्र मृत्युंजय का विवाह पिछले दिनों संजना के साथ हुआ था इस मौके पर आज टाउन हॉल के पास बाबा के स्थान पर टेबल कुर्सियां सजाई गई और शहर के लगभग 950 सफाई कर्मियों के साथ ही 200 से ज्यादा निगम के सहयोगियों और पार्षदों के बोझ का आयोजन रखा गया। महापुराण सभी कर्मचारियों को टेबल कुर्सी पर बैठकर भोजन कराया उन्हें भोजन में दो तरह की मिठाई सब्जी पूरी छाछ परोसी गई।

इस मौके पर सफाई कर्मी राजेश मालोतरा रोड अन्य लोगों ने कहा कि इस तरह का नेता हमने पहले कभी नहीं देखा जिन्होंने अपने घर में हुई शादी के बाद कर्मचारियों को टेबल कुर्सी पर बैठ कर भोजन भरोसा हो कर्मचारियों ने दूल्हा दुल्हन को भी शुभ आशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tags

Next Story