महाकुंभ का पहला अमृत स्नान:: मकर संक्रांति पर ब्रह्म मुहूर्त में साधु संतों के साथ ही आम भक्तों ने संगम में लगाई डुबकी, अब तक 1करोड़ ने किया स्नान

मकर संक्रांति पर ब्रह्म मुहूर्त में साधु संतों के साथ ही आम भक्तों ने संगम में  लगाई डुबकी, अब तक 1करोड़ ने किया स्नान
X

प्रयागराज । प्रयागराज में सोमवार से शुरू हुए महाकुंभ में आज मंगलवार को पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) हो रहा है। ब्रह्म मुहूर्त से साधु संतों के साथ ही आम भक्तों के संगम में डुबकी लगाने का क्रम जारी है।








सुबह 7 बजे तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है। दिनभर में यह आंकड़ा 5 करोड़ तक पहुंच सकता है। पहले अमृत स्नान की शुरुआत 13 अखाड़ों के शाही स्नान के साथ हुई। हर अखाड़े के अमृत स्नान के लिए 30 से 40 मिनट का समय लगा। पहले अखाड़ों ने स्नान किया, जिसके बाद आम भक्तों ने डुबकी लगाई।

LIVE

महाकुंभ का पहला अमृत स्नान:हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए जूना अखाड़ा निकला; स्टीव जॉब्स की पत्नी ने संगम में डुबकी लगाई


महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) शुरू हो चुका है। हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू। पूरे शरीर पर भभूत। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु-संत संगम पहुंच रहे हैं।





निर्वाणी-निरंजनी के अखाड़े के संत स्नान कर चुके हैं। अब जूना अखाड़े संत संगम के लिए निकले हैं। नागा साधुओं के स्नान को देखने के लिए संगम क्षेत्र में करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालु हैं। देश-दुनिया से आए भक्त साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हैं।





संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया है। दुनियाभर की मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु संगम पर हैं।


Tags

Next Story