शनिवार को धनतेरस का पर्व ग्राहक ही कुबेर, बरसाएंगे धन, खरीदारी से महापर्व की शुरूआत,बाजार पूरी तरह से सजे

शनिवार को   धनतेरस का पर्व  ग्राहक ही कुबेर, बरसाएंगे धन, खरीदारी से महापर्व की शुरूआत,बाजार पूरी तरह से  सजे
X

भीलवाड़ा हलचल पांच दिवसीय दीपावली महापर्व के तहत शनिवार को जिलेभर में धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। धनतेरस पर सर्राफा बाजार समेत वाहन एवं अन्य बाजारों में ग्राहकी का खासा बूम रहेगा। धनतेरस पर जिलेभर में करोड़ों रुपए के कारोबार के होने की उमीद जताई जा रही है। करीब इसमें सबसे अधिक भागीदारी अकेले सर्राफा बाजार की ओर से होगी। इसके बाद का शेयर ऑटोमोबाइल तथा अन्य मोबाइल के बाजार का रहेगी। इस वर्ष ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढऩे का असर भी बाजार में दिखाई दे रहा है। धनतेरस से दीपावली के पांच दिवसीय पर्व की शुरूआत हो जाएगी। इसी दिन भगवान धनवंतरि की पूजा अर्चना करने का विधान है।

स्थानीय बाजार में ग्राहक खरीदारी तो कर रहे है, लेकिन भाव में तेजी रहने से छोटे और कम वजनी आभूषणों की खरीदारी कर रहे है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि इस बार सोना व चांदी के भाव में उछाल होने के बावजूद भी ग्राहकी हो रही है। लोग अब इन महंगी धातुओं को जेवर-गहनों की तरह नहीं बल्कि निवेश के लिए खरीद रहे हैं। व्यापारी तो कई तरह की वैरायटी का स्टॉक किए हुए है। जिले में करीब 40 करोड़ के सर्राफा कारोबार की उम्मीद है। इस बार भाव को देखते हुए कम वजनी चांदी में बिछुड़ी, पायल, लोंग, सिक्के, पाट, मूर्ति तथा सोने में टॉप्स, अंगूठी आदि की मांग रहेगी। बाजार पर ऑनलाइन का भी असर है। इससे जिले में सभी तरह के बाजारों में अच्छे कारोबार के होने की उम्मीद है।

बाजारों में रौनक

बाजारों में खरीदारी हो रही है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी धनतेरस की खरीदारी करने के लिए पहुंचे। शहर में कपड़ा, सर्राफा, रेडिमेड, ज्वैलरी, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, जनरल स्टोर व वाहन शोरूमों पर दिनभर ग्राहकी रही। इन्दिरा मार्केट, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, जनता सिनेमा रेडिमेड बाजार, बर्तन बाजार में खासी रौनक रही। इन बाजारों में मंगलवार को और भी अधिक खरीदारी होने की उम्मीद है। शहर में धनतेरस की पूर्व संध्या पर भी शहर में विभिन्न सामग्री की जमकर खरीदारी की गई। आजाद चौक मुख्य बाजार सब्जी मंडी के साथ ही गल्ली मोहल्लो में लोगों ने मिट्टी के बने दीपक, कलश, मटकी समेत कई प्रकार की सामग्री की खरीदारी की। दिनभर बाजार में लोगों की गहमागहमी बनी रही।

आज खूब बिकेंगे वाहन

धनतेरस पर दुपहिया वाहनों की भी खूब बिक्री होगी । अजमेर रोड स्थित प्रमुख दुपहिया वाहन व्यापारी ने बताया कि जिले में करोड़ों रुपए के दुपहिया वाहनों का कारोबार होने का अनुमान है। इसके अलावा कृषि मशीनरी, मोटरपंप, ट्रैक्टर, ट्रॉली, कार आदि समेत अन्य वाहनों का भी करोड़ों का कारोबार होगा। ईवी को को भी लोग पसंद कर रहे हैं।

74 वर्ष बाद ब्रह्मयोग और शिववास योग

इस साल 74 साल बाद धनतेरस के दिन अतिशुभ ब्रह्मयोग, शिववास योग, बुधादित्य योग और शनि प्रदोष व्रत का दुर्लभ संयोग है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार यह पर्व शनिवार को पड़ रहा है। इस बार तुला राशि में बुद्ध और सूर्य की युति से बनने वाला बुद्धादित्य योग कई लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।

धनतेरस में बड़ा कन्फ्यूजन

धनतेरस की तैयारी इन दिनों जोर-शोर से चल रही है, बाजार पूरी तरह से गुलजार हैं. व्यापारी भी धनतेरस को लेकर तैयारी कर चुके हैं लेकिन इस बार धनतेरस को लेकर लोगों में कंफ्यूजन भी है. क्योंकि इस बार की धनतेरस 18 अक्टूबर को पड़ रही है और 18 अक्टूबर को शनिवार का दिन भी पड़ रहा है, जिसके चलते लोग कंफ्यूज हैं कि शनिवार को लोहे से जुड़ी सामग्री वो खरीद सकते हैं या नहीं खरीद सकते हैं.




ज्योतिषाचार्य से जानिए क्या लोहा खरीदना सही है?

ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि इस बार उनके पास कई ऐसे लोग आ रहे हैं जो यह पूछ रहे हैं कि शनिवार के दिन धनतेरस है और ऐसे में लोहे से जुड़ी सामग्री की खरीदी वो कैसे करें. वे बताते हैं कि "जिस तरह से दशहरा के दिन पंचक रहता है लेकिन उस दिन दसों दिशाएं खुली रहती हैं सभी शुभ काम होते हैं, इसी तरह धनतेरस के दिन भी भले ही शनिवार पड़ रहा है, लेकिन शनि का कोई दोष नहीं लगेगा, उस दिन हर सामग्री पर लक्ष्मी जी का निवास होता है, फिर चाहे लोहा हो, सोना हो, चांदी हो, तांबा हो, पीतल हो.

किस शुभ मुहूर्त में किस सामग्री की करें खरीदी?

ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि "जैसे दिन में 2:00 बजे से लेकर के 5:00 बजे के बीच में विशेष मुहूर्त है और इस अवधि में अगर आप वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं, या कोई संपत्ति जमीन जायदाद या मकान खरीदने का मन बना रहे हैं तो बहुत ही विशेष योग है. शाम को 5:00 बजे से 7:00 बजे के बीच में सोना, चांदी, तांबा, पीतल इस तरह की सामग्री खरीदने का शुभ मुहूर्त है और शाम को 7:00 से लेकर के 9:00 बजे तक लोहे से बने सामानों को खरीदने का उत्तम समय रहेगा. इसके अलावा दिन में 11:00 से लेकर के 2:00 बजे के बीच में जो विशेष मुहूर्त है और इस दौरान अगर छोटी-छोटी सामग्रियां कोई भी अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए उत्तम समय उत्तम मुहूर्त रहेगा."

Next Story