अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गोवंश की मौत, एक घायल

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर शुक्रवार कल सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गोवंश की मौत हो गई उनकी दूसरा घायल हो गया ग्रामीणों ने हाईवे पेट्रोलिंग हुए गौशाला इसकी सूचना दी । ग्रामीण मनीष जाट व राहुल जाट ने बताया कि नेशनल हाईवे ढ़ेलाणा पेट्रोल पंप के सामने अल सुबह एक अज्ञात वाहन ने दो गोवंश को अपनी चपेट में ले लिया, टक्कर के बाद दोनों गोवंशों को कुछ दुर तक घसीटते हुए ले गया, इस दुर्घटना में एक गोवंश की मौत हो गई, जबकि दूसरा गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल गोवंश को कोटड़ी गौशाला में भेजा, वही मृतक गोवंश को हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने जेसीबी मशीन से जमीन में दफनाया । ग्रामीणों ने बताया कि ढ़ेलाणा चौराहे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई गोवंश की मौत हो चुकी है, ग्रामीणों ने हाईवे पेट्रोलिंग टीम से दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र होने का बोर्ड लगाने की मांग की ।।
