चित्तौड़गढ़ दुर्ग परबिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत, भीलवाड़ा के एक शिक्षक सहित चार अन्य घायल

चित्तौड़गढ़ विश्वविख्यात चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर बुधवार को तेज बरसात के बीच वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि भीलवाड़ा जिले के एक शिक्षक सहित चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर तेज बरसात के दौरान दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर दर्शन के लिए आए कुछ लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, इस बीच तेज आवाज के साथ पेड़ पर बिजली गिरी। जिससे पेड़ के नीचे खड़े पांच लोग झुलस गए।
जानकारी के अनुसार प्रताप नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर का शिक्षक भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थानान्तर्गत आमली गांव निवासी बबलू (23) पुत्र गोपाल शर्मा, बेगूं क्षेत्र के मुरलिया निवासी 11वीं कक्षा का छात्र पिंटू पुत्र छोटूलाल धाकड़, डेकड़ी खेड़ा बेगूं निवासी संजय (27) पुत्र सत्यनारायण वैष्णव, सावा निवासी विपुल (19) पुत्र मुकेश खटीक तथा भदेसर क्षेत्र के केसरपुरा गांव निवासी सूरज सिंह (17) पुत्र कालूसिंह राठौड़ बुधवार दोपहर पिकनिक मनाने दुर्ग पर गए थे।
यह सब फतेश्वर महादेव मंदिर के पीछे पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे, तभी तेज बारिश के बीच पेड़ पर बिजली गिरने से सभी अचेत हो गए। लोगों ने इन्हें सांवलियाजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सूरज सिंह को मृत घोषित कर दिया। विपुल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि शेष तीन घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया है