ऑपरेशन गरिमा-: महिलाओं, बालिकाओं से आदतन छेड़छाड़, छींटाकशी करने वालों की अब खैर नहीं, एक मार्च से पुलिस करेंगी कार्रवाई

महिलाओं, बालिकाओं से आदतन छेड़छाड़, छींटाकशी करने वालों की अब खैर नहीं, एक मार्च से पुलिस करेंगी कार्रवाई
X

भीलवाड़ा बीएचएन। महिलाओं, बालिकाओं से छेड़छाड़ और छींटाकसी करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए राज्यस्तर पर ऑपरेशन गरिमा अभियान एक मार्च से शुरु हो रहा है। इसी के तहत भीलवाड़ा पुलिस ने भी मनचलो के खिलाफ कार्रवाई का मानस बना लिया है। अभियान एक से 15 मार्च तक चलेगा।

ऑपरेशन गरिमा अभियान को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए जिले के सभीी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है।

यहां रहेंगी प्रभावी निगरानी

अभियान के दौरान जिले के सभी स्कूल कॉलेज, सार्वजनिक स्थान, कोचिंग सेन्टर, गल्र्स हॉस्टल एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस कर्मियों द्वारा विशेष एवं प्रभावी निगरानी रखेंगे। साथ ही रेल्वे स्टेशन, ट्रेन, बस, जीप, ऑटो आदि परिवहन के साधनों में सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा सतत निगरानी कर पीडि़त महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं की जानकारी लेकर कार्यवाही की जावेगी ।

हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार

स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग सेन्टर पर निर्भया स्क्वाड, मानव तस्करी विरोधी यूनिट, थाना पुलिस की ओर से एन्टी रोमियो स्कॉड 1090, कालिका पेट्रोलिंग यूनिट, चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 एवं जिले के वाट्सएप हेल्प लाईन नम्बर 97997 00100 का व्यापक प्रचार-प्रत्तार किया जावेगा। महिलाओं, बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों एवं उनकी सजाओं के बारे में आमजन, युवाओं एवं स्कूल,कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरुकता अभियान चलाकर ऐसी घटनाओं से बचने के उपायों के संबंध में जानकारी दी जायेगी।

होगी त्वरित कार्रवाई

इस अभियान के तहत किसी तरह की शिकायत प्राप्त होने एवं कोई भी संदिग्ध घटना संज्ञान में आने पर पुलिस की ओर से त्वरित कार्यवाही की जायेगी। थानाधिकारी अपने थाना क्षेत्र में आदतन छेड़छाड़, छींटाकशी आदि घटनायें कारित करने वाले लोगों को सूचीबद्ध कर ऐसे व्यक्तियों की निगरानी कर निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे।

Next Story