राजस्थान में मूसलाधार बारिश से हाहाकार: कोटा बैराज के गेट खोले, कई जिलों में स्कूल बंदअजमेर में जन्मदिन पर युवक की मौत, जयपुर में पति-पत्नी बह गए

राजस्थान में मूसलाधार बारिश से हाहाकार: कोटा बैराज के गेट खोले, कई जिलों में स्कूल बंदअजमेर में जन्मदिन पर युवक की मौत, जयपुर में पति-पत्नी बह गए
X


जयपुर। राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। शुक्रवार सुबह कोटा बैराज के तीन गेट खोले गए, जिनसे करीब 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे कोटा और बूंदी जिले में निचले इलाकों में जलभराव का खतरा बढ़ गया है।

बूंदी की कॉलोनियां डूबीं, बारां में स्कूल बंद

लगातार बारिश से बूंदी जिले के कापरेन कस्बे की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। वहीं बारां जिले में प्रशासन ने एहतियातन शुक्रवार और शनिवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

अजमेर में दर्दनाक हादसा

अजमेर जिले में गुरुवार रात बड़ा हादसा हुआ। जन्मदिन मनाने के दौरान एक युवक बांध में डूब गया और उसकी मौत हो गई। युवक के परिवार और दोस्तों के लिए जश्न का दिन मातम में बदल गया।

जयपुर में ढूंढ नदी में पति-पत्नी बहे

जयपुर के चाकसू क्षेत्र में गुरुवार शाम ढूंढ नदी की रपट पर बाइक से गुजर रहे पति-पत्नी बह गए। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से पति को तो बचा लिया, लेकिन पत्नी तेज बहाव में बह गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सवाई माधोपुर में नाला उफान पर





सवाई माधोपुर के भैरो दरवाजा क्षेत्र में बारिश से लटिया नाला उफान पर आ गया। इससे काला गोरा मंदिर और गोपालजी मंदिर के आसपास के इलाकों में घरों में पानी भर गया। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को भी चार जिलों – उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मानसून की ट्रफ लाइन बदली पोजिशन

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन अब दक्षिण भारत से शिफ्ट होकर अपनी सामान्य स्थिति के करीब पहुंच गई है। फिलहाल यह जैसलमेर, कोटा, दतिया (मध्यप्रदेश), सीधी (मध्यप्रदेश) और रांची (झारखंड) होकर गुजर रही है। इसी कारण राजस्थान में बारिश का नया दौर शुरू हो गया है।

दो दिन और बरस सकते हैं बादल

विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में तेज बारिश का दौर अगले दो दिन तक और जारी रह सकता है। इस दौरान कई जिलों में नदियां-नाले उफान पर रहेंगे और निचले इलाकों में जलभराव बढ़ सकता है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों-नालों के आसपास जाने से बचें और बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा न करें। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल अलर्ट मोड पर हैं और हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं।

Next Story