जिला अभिभाषक संस्था के उम्मेद सिंह राठौड़ अध्यक्ष बने, पंकज दाधीच ,प्रताप तेली, रवि गोरानी और आदित्य चौहान जीते

जिला अभिभाषक संस्था के उम्मेद सिंह राठौड़   अध्यक्ष बने, पंकज दाधीच ,प्रताप तेली, रवि गोरानी और आदित्य चौहान जीते
X



भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्थान के आज हुए चुनाव में रामपाल शर्मा को हराकर अध्यक्ष पद पर उम्मेद सिंह चुने गए



902 मत पड़े इनमे से उम्मेद सिंह को 673 मत हासिल करे रामपाल शर्मा को

452 मतो से परास्त किया शर्मा को 221 मत ही मिले। महासचिव पद पर पंकज कुमार जीते

जीत के बाद  बधाईयों का दौर  , अंकुर सनाढ्य

जीत के बाद बधाईयों का दौर , अंकुर सनाढ्य






महासचिव पद पर पंकज कुमार दाधीच ने कुशल चंद्र 273 मतों से हराया,



• पुस्तकालय सचिव पद पर अभिषेक असावा को परता तेली ने 451 मत हासिल कर 9 वोटो से हरा दिया।

• कोषाध्यक्ष पद पर रवि गोरानी ने उदयलाल शर्मा को हराया वही

• सहसचिव पद पर आदित्य सिंह चौहान विजयी रहे

ये भी पढ़ें



Next Story