Live

पल पल की खबर: भारत ने PAK जेट मार गिराया, फिलहाल पुष्टि नहीं,नौसेना का अरब सागर से पाकिस्तान पर अटैक,जंग में उतरा INS विक्रांतबॉर्डर पर रहे लोगों की बंकर में शिफ्टिंग

X

नयी दिल्ली भारत ने विश्व समुदाय से गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल का बर्बर आतंकवादी हमला पाकिस्तान की उकसावे वाली पहली कार्रवाई थी और भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर, उसकी ‘नपीतुली, संतुलित, समानुपातिक एवं गैर-भड़काऊ’ कार्रवाई है, जिसमें केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है।

भारत ने पुन: दोहराया कि उसका इरादा इस टकराव को बढ़ाना नहीं है और वह केवल पाकिस्तान के उकसावे की हरकतों का जवाब दे रहा है और आगे भी ऐसा ही करेगा। भारत ने दो टूक शब्दों में कहा, “अब यदि पाकिस्तान द्वारा और अधिक तनाव बढ़ाने का प्रयास किया जाता है, तो इसका उचित तरीके से जवाब दिया जाएगा और इसलिए निर्णय पूरी तरह से पाकिस्तान को ही लेना है।”

सिंधु जल संधि के बारे में भारत ने कहा कि भारत छह दशकों से अधिक समय से इस संधि का सम्मान करता आ रहा है, यहां तक ​​कि उस समय भी जब पाकिस्तान ने हम पर कई युद्ध थोपे थे। यह हमारी सहनशीलता का प्रमाण है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सेना की कर्नल साफिया कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ गुरुवार को यहां ऑपरेशन सिंदूर के बारे में एक विशेष ब्रीफिंग में कहा कि भारतीय सेनाओं की अब तक की कार्रवाई पाकिस्तान की हरकतों का जवाब मात्र है और यह नपी-तुली, सटीक और गैर-भड़काऊ रही है। उन्होंने कहा कि विश्व के ज्यादातर नेताओं के बयान भारत के इस रुख की पुष्टि करते हैं।

अपडेट

ब्लैक आउट

जम्मू-कश्मीर: जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग। राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर पंजाब: चड़ीगढ़ जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट गुजरात: भुज, कच्छ

निशाना

हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने X पर लिखा- पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री स्टेशंस को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन्स दागे। इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमलों को भारत के डिफेंस ने नाकाम कर दिया।

पूरे कश्मीर में बिजली बंद की


Live Updates

  • 9 May 2025 12:10 AM IST

    हनुमानगढ़ में ऐच्छिक ब्लैक आउट की अपील,जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

    वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर काना राम ने जिलेवासियों से ऐच्छिक ब्लैकआउट को लेकर अपील जारी की है। जिला कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के व्यापक हित में जिलेवासी रात्रिकालीन समय में सभी अनावश्यक रोशनी वाले उपकरणों को बंद रखें। उन्होंने विशेष रूप से शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक घरों की सभी लाइटें बुझाए रखने का अनुरोध किया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि यह कदम संभावित अनिवार्य ब्लैकआउट के दौरान ज्यादा प्रभावशाली साबित होगा।

  • 9 May 2025 12:08 AM IST

    यात्रियों को तीन घंटे पहले एयरपोर्ट आने की सलाह

    एयर इंडिया ने कहा कि यात्री सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले अपने संबंधित हवाई अड्डों पर पहुंचें। प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है। अकासा एयर ने भी यात्रियों के लिए सलाह जारी की है। ट्वीट में कहा गया है कि भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग हो सके। यात्री हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें। आपके चेक-इन बैगेज के अलावा केवल सात किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी। नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। 

  • 9 May 2025 12:05 AM IST

    पाकिस्तान के हमले का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, तीन फाइटर जेट ध्वस्त

    भारत ने मिसाइल और ड्रोन हमलों को एयर डिफेंस सिस्टम से नष्ट कर दिया है. खबर है कि उसके तीन लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया है. इंडियन डिफेंस सिस्टम ने एक एफ-16 और दो जेएफ-17 विमान को मार गिराया है. इससे पहले पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में 15 जगहों पर अटैक करने की कोशिश की थी. हालांकि भारतीय डिफेंस सिस्टम ने उसके हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची और लाहौर में जवाबी कार्रवाई की है.

  • 9 May 2025 12:04 AM IST

    पाक प्रधानमंत्री  के घर के पास भारत का ड्रोन गिरा

  • 9 May 2025 12:02 AM IST

    पाक प्रधानमंत्री कके घर के पास भारत का ड्रोन गिरा 

  • 8 May 2025 11:54 PM IST

    बारामुला में जलविद्युत परियोजना को बनाया निशाना

    बारामुला में पाकिसतान का ड्रोन हमला, जलविद्युत परियोजना को निशाना बनाने का प्रयास किया।

  • 8 May 2025 11:53 PM IST

    भारत का पाकिस्तान के पांच शहरों पर जबरदस्‍त हमला, मची अफरा-तफरी

  • 8 May 2025 11:53 PM IST



    पाकिस्‍तान का अवाक्स विमान गिराया, आंख की तरह काम करता था यह

    भारतीय सेना ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के अवाक्स विमान को मार गिराया है। अवाक्स (एडब्ल्यूसीएस) का अर्थ है एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम। यह एक ऐसा विमान है, जो रडार और अन्य सेंसर से लैस होता है। अवाक्स विमान, मिसाइल, जहाज और व्हीकल को ट्रैक करके कमांड सेंटर को इसकी जानकारी देता है।

  • 8 May 2025 11:51 PM IST

      सूत्रों ने बताया कि भारतीय एयर डिफेंस ने पठानकोट में पाकिस्तान के फाइटर प्लेन को मार गिराया। हालांकि, इसकी सरकार की तरफ से पुष्टि होना बाकी है।

  • 8 May 2025 11:41 PM IST

    पाकिस्तान के पेशावर में बड़ा  धमाका 

Tags

Next Story