पल पल की खबर: भारत ने PAK जेट मार गिराया, फिलहाल पुष्टि नहीं,नौसेना का अरब सागर से पाकिस्तान पर अटैक,जंग में उतरा INS विक्रांतबॉर्डर पर रहे लोगों की बंकर में शिफ्टिंग
नयी दिल्ली भारत ने विश्व समुदाय से गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल का बर्बर आतंकवादी हमला पाकिस्तान की उकसावे वाली पहली कार्रवाई थी और भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर, उसकी ‘नपीतुली, संतुलित, समानुपातिक एवं गैर-भड़काऊ’ कार्रवाई है, जिसमें केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है।
भारत ने पुन: दोहराया कि उसका इरादा इस टकराव को बढ़ाना नहीं है और वह केवल पाकिस्तान के उकसावे की हरकतों का जवाब दे रहा है और आगे भी ऐसा ही करेगा। भारत ने दो टूक शब्दों में कहा, “अब यदि पाकिस्तान द्वारा और अधिक तनाव बढ़ाने का प्रयास किया जाता है, तो इसका उचित तरीके से जवाब दिया जाएगा और इसलिए निर्णय पूरी तरह से पाकिस्तान को ही लेना है।”
सिंधु जल संधि के बारे में भारत ने कहा कि भारत छह दशकों से अधिक समय से इस संधि का सम्मान करता आ रहा है, यहां तक कि उस समय भी जब पाकिस्तान ने हम पर कई युद्ध थोपे थे। यह हमारी सहनशीलता का प्रमाण है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सेना की कर्नल साफिया कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ गुरुवार को यहां ऑपरेशन सिंदूर के बारे में एक विशेष ब्रीफिंग में कहा कि भारतीय सेनाओं की अब तक की कार्रवाई पाकिस्तान की हरकतों का जवाब मात्र है और यह नपी-तुली, सटीक और गैर-भड़काऊ रही है। उन्होंने कहा कि विश्व के ज्यादातर नेताओं के बयान भारत के इस रुख की पुष्टि करते हैं।
अपडेट
ब्लैक आउट
जम्मू-कश्मीर: जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग। राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर पंजाब: चड़ीगढ़ जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट गुजरात: भुज, कच्छ
निशाना
हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने X पर लिखा- पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री स्टेशंस को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन्स दागे। इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमलों को भारत के डिफेंस ने नाकाम कर दिया।
पूरे कश्मीर में बिजली बंद की
Live Updates
- 8 May 2025 5:31 PM
अमित शाह ने दिया बॉर्डर पर हाई अलर्ट का आदेश
गृह मंत्री अमित शाह ने सभी बीएसएफ, सीएसआईएफ समेत सभी अर्धसैनिक बलों के डीजीपी से बात की। बॉर्डर पर हाई अलर्ट का आदेश दिया।
- 8 May 2025 5:28 PM
जैसलमेर से दो पाकिस्तानी पायलट गिरफ्तार
भारत ने पाकिस्तान वायुसेना के एक फाइटर पायलट को जैसलमेर से पकड़ा है। माना जा रहा है कि जैसलमेर में गिरे पाकिस्तनी लड़ाकू विमान को यह पायलट उड़ा रहा था।
- 8 May 2025 5:15 PM
सेना बोली- जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशन सुरक्षित, मार गिराए सभी पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल
- 8 May 2025 5:07 PM
लाहौर पर भारत का बड़ा हमला
पाकिस्तान की ओर से किए गए नाकाम हमलों का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने लाहौर पर बड़ा हमला बोल दिया है।
पीएम मोदी और डोभाल के बीच बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NSA अजित डोभाल के बीच बैठक हो रही है।