भीलवाड़ा में दो सगे भाइयों के लापता होने से मचा हड़कंप, पुलिस महकमे में मची खलबली!

भीलवाड़ा में दो सगे भाइयों के लापता होने से मचा हड़कंप, पुलिस महकमे में मची खलबली!
X


भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर के सुरक्षित माने जाने वाले पुलिस लाइन क्षेत्र से दो मासूम सगे भाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शाम 5 बजे से गायब हैं 'आयुष' और 'राकेश'

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन स्थित संदीपनी स्कूल के पीछे रहने वाले भंवरलाल माली के दो बेटे— आयुष ( 8 वर्ष) और राकेश ( 5 वर्ष)— शनिवार शाम करीब 5 बजे घर से बिना बताए कहीं निकल गए। जब काफी देर तक मासूम वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।

गांधीनगर थाना पुलिस अलर्ट, पूरे जिले में नाकाबंदी

मामले की गंभीरता को देखते हुए गांधीनगर थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई है। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे जिले के थानों को अलर्ट जारी कर दिया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी कर दी गई है और संभावित ठिकानों पर तलाश जारी है।

पुलिस और परिजन जुटे तलाश में

घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस और परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मासूमों को ढूंढने में जुट गए हैं। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि बच्चों की लोकेशन का पता लगाया जा सके।

जनता से अपील:

थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने आम जनता अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति को इन दोनों बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत गांधीनगर थाना पुलिस या नजदीकी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।

देर रात मिले दोनों मासूम बेटे

Tags

Next Story