दहशत: कापड़िया ग्राम के पास पेंथर का हमला बच्चे सहित तीन लोग घायल

X
By - राजकुमार माली |9 March 2025 6:23 PM IST
बागोर (कैलाश शर्मा) निकटवर्ती कापड़िया के रोही मैं रविवार को पैंथर के हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए बागोर चिकित्सालय लाया गया है।
बागोर थाना प्रभारी ने बताया कि रोही में पैंथर ने एक व्यक्ति एक महिला और एक बच्चे पर हमला कर दिया जिससे तीनों घायल हो गए हैं उन्हें उपचार के लिए बागोर चिकित्सालय लाया गया है पैंथर के हमले के बाद वन विभाग की टीम को मौके और बुलाया गया है इस घटना से लोगों में दहशत पैदा हो गई है
Next Story
