रायपुर क्षेत्र में पकड़ा गया पैंथर, मांडलगढ़ वन क्षेत्र में छोड़ा

रायपुर क्षेत्र में पकड़ा गया पैंथर, मांडलगढ़ वन क्षेत्र में छोड़ा
X

भीलवाड़ा हलचल जिले के रायपुर क्षेत्र में कई दिनों से पशुधन को अपना शिकार बना रहा पैंथर आखिर वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया उसे अब मांडलगढ़ के वन क्षेत्र में छोड़ा गया है।

सहायक वनपाल मंजू मलिक के नेतृत्व में गत दिनों रायपुर क्षेत्र के करोल ग्राम में पैंथर को कैद करने के लिए पिंजरा लगाया था जिसमें कल शाम पैंथर फस गया बताया गया है कि इस पैंथर ने रायपुर क्षेत्र में कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया था जिससे लोगों में आक्रोश था पकड़े गए पैंथर को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुटी बाद में वन विभाग ने इसे मांडलगढ़ के वन क्षेत्र में ले गए जहां पैंथर को छोड़ दिया गया।

Next Story