नुवालिया में पैंथर का आतंक: 12 वर्षीय मासूम समेत कई ग्रामीण घायल
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। आसींद थाना क्षेत्र के नुवालिया गांव में पैंथर (तेंदुआ) का आतंक छाया हुआ है। सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे एक 12 वर्षीय मासूम बच्चा, राजवीर उर्फ राजू भील, अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी एक पैंथर ने उस पर हमला कर दिया। पैंथर के हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, पैंथर ने गांव में 3 से 4 अन्य लोगों पर भी हमला किया है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। घायल राजवीर के पिता सोनू चौहान निवासी नुवालिया ने बताया कि उनका बेटा राजवीर सुबह घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक उस पर पैंथर ने हमला कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों के शोर मचाने पर पैंथर गांव के अंदर घुस गया और कई अन्य ग्रामीणों पर भी हमला किया।
सोनू चौहान ने कहा कि पहले भी पैंथर ने उनकी बकरियों पर हमला किया था, जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को दी थी, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण आज यह घटना हो गई। उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि पैंथर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि गांव के लोगों की जान बचाई जा सके। गांव के लोगों में अब डर का माहौल है और वे अपने बच्चों को घरों से बाहर भेजने से डर रहे हैं।