कापडिय़ा में पैंथर का उत्पात-: नानी-दोहिते सहित तीन पर किया अटैक, मचा हडक़ंप, दहशत में ग्रामीण

बागोर बरदी चंद बागौर। बावलास-चांदरास मार्ग स्थित कापडिय़ा गांव में रविवार दोपहर पैंथर ने दस्तक देकर उत्पात मचाया। पैंथर ने एक महिला, उसके मासूम दोहिते और एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई। बागौर में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को भीलवाड़ा भेजा गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। उधर, पैंथर की दस्तक व एक साथ तीन जनों पर हमले की घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटाखे फोड़े, ताकि पैंथर को आबादी क्षेत्र के आस-पास से खदेड़ा जा सके।
बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने बीएचएन को बताया कि बागौर से करीब 20 किलोमीटर दूर बावलास-चांदरास गांवों के बीच कापडिय़ा गांव स्थित है। गांव के नजदीक खेत पर भैंरूलाल जाट कृषि कार्य कर रहे थे, तभी अचानक पैंथर ने भैंरूलाल पर हमला कर दिया। हमले में वे, गंभीर रूप से चोटिल हो गये। इसके बाद पैंथर, इस खेत से करीब 300-400 मीटर दूर तालाब के पास पहुंचा, जहां नारायणी देवी व उसके दोहिते पिंटू पर इस पैंथर ने अटैक कर दिया। ये दोनों भी हमले में घायल हो गये। तीनों को बागौर अस्पताल भिजवा दिया, जहां से उन्हें भीलवाड़ा के लिए रैफर कर दिया। उधर, पैंथर के हमले की खबर से कापडिय़ा व आस-पास के गांवों के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर बागौर थाना प्रभारी गोरा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम को भी वहां बुलवा लिया। इसके बाद वन टीम मौके पर पहुंची और पटाखे फोड़े, ताकि पैंथर को आबादी क्षेत्र से खदेड़ा जा सके। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से समझाइश की कि वे, सावधानी बरतें और अकेले खेतों की ओर न जायें।
वहीं दूसरी और ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर एक न होकर दो थे, जबकि थाना प्रभारी मय टीम ने एक ही पैंथर देखा। फिल्हाल पैंथर के हमले के बाद कापडिय़ा व आस-पास के गांवों के बाशिंदे दहशत में हैं।