आज से बिना गतिरोध चलेगी संसद, SIR के बजाय 'वंदे मातरम' और चुनाव सुधारों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली. संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध के बाद अब कार्यवाही सुचारू रूप से चलने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार से सत्र सामान्य रूप से चलेगा.
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विपक्ष ने सीधे SIR पर चर्चा करने के बजाय सरकार के चुनाव सुधारों के व्यापक मुद्दे पर बात करने के लिए सहमति दे दी. इसके साथ ही वंदे मातरम् पर चर्चा के सरकार के प्रस्ताव को भी विपक्ष ने मान लिया. इससे शीतकालीन सत्र के धुलने की आशंका खत्म हो गई.
याद दिला दें कि मानसून सत्र में SIR के मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव के कारण कार्यवाही बाधित हुई थी. शीतकालीन सत्र के शुरूआत में विपक्ष ने 12 राज्यों में चल रहे SIR और बीएलओ की मौत के मामले पर कड़ा रुख अपनाया था.
सोमवार को सत्र शुरू होते ही हंगामे के कारण कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी. मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बैठक में संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजु ने चर्चा पर सहमति जताई, लेकिन SIR के बजाय चुनाव सुधारों पर बहस कराने की शर्त रखी. साथ ही विपक्ष ने वंदे मातरम् पर चर्चा का समर्थन किया.
वंदे मातरम् और चुनाव सुधारों पर चर्चा का कार्यक्रम
आठ दिसंबर (सोमवार) को लोकसभा में पहले वंदे मातरम् पर 10 घंटे की चर्चा होगी.
अगले दिन, चुनाव सुधारों पर 10 घंटे का समय निर्धारित है, लेकिन जरूरत पड़ने पर यह अगले बुधवार तक जारी रह सकता है.
दोनों मुद्दों पर बाद में राज्यसभा में भी इसी क्रम में चर्चा होगी.
चर्चा सामान्य नियमों के तहत होगी और मत विभाजन नहीं होगा, यानी बहस के बाद कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं होगा.
