चाकू, सरियों से लैस लोगों ने युवक पर किया हमला, तोड़ दिया स्कूटर , केस दर्ज

X
By - bhilwara halchal |5 May 2025 3:13 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर थाना इलाके में रविवार की रात चाकू, सरियों व लाठियों से लैस आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक युवक से मारपीट कर उसकी स्कूटर तोड़ दिया। पीडि़त ने इस संबंध में सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी है।
सुभाषनगर थाने के एएसआई मदनलाल मीणा ने बताया कि प्रदीप बंधु पेट्रोल पंप के पीछे श्रीराम कॉलोनी में रहने वाला विशाल पुत्र जितेंद्र तेली बीती रात रोडवेज बस स्टैंड से घर जा रहा था। गायत्री आश्रम चौराहा क्षेत्र में आकाश व सात-आठ लोग सरिये, चाकू व लाठियां लेकर आये और विशाल पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने विशाल का स्कूटर भी तोड़ दिया। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि पुरानी बात को लेकर यह लोग उससे रंजिश रखे हुये हैं और इसी को लेकर उसके साथ मारपीट कर स्कूटर में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने विशाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
