ईद पर कहीं हंगामा तो कहीं नारेबाजी…: जुलूस के दौरान पुलिस से भिड़े लोग, मालपुरा में बवाल, मेरठ में फायरिंग ,मुरादाबाद में पुलिस से तनातनी, फोर्स तैनात

जुलूस के दौरान पुलिस से भिड़े लोग,  मालपुरा में  बवाल,  मेरठ में  फायरिंग  ,मुरादाबाद में पुलिस से तनातनी,   फोर्स तैनात
X

ईद की नमाज पढ़ने के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में कई जगहों पर पुलिस और नमाजियों के बीच टकराव देखने को मिला। उत्तर प्रदेश-हरियाणा से लेकर राजस्थान तक में भी दो गुट आपस में भिड़ गए।

टोंक, जिले के मालपुरा में नमाज अदा करने के बाद बड़ी संख्या में नमाजी एक साथ बाहर निकले और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। वे मुख्य बाजार से जुलूस निकालना चाहते थे। उन्हाेंने जुलूस बाजार से निकालने के लिये प्रदर्शन किया। पुलिस ने उनसे पहले से निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालने को कहा। इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। इस दौरान जयपुर-मालपुरा-दूदू राजकीय राजमार्ग कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया।

नमाज अदा करने के बाद जब बड़ी संख्या में नमाजी एक साथ बाहर निकले तो उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान केकड़ी मार्ग कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया। हालात तब और तनावपूर्ण हो गए जब जुलूस को बाजार में ले जाने के लिए प्रदर्शन किया गया।


पुलिस का हस्तक्षेप और मार्ग निर्धारण डीएसपी आशीष प्रजापत और थाना प्रभारी चेनाराम बेडा के नेतृत्व में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जुलूस केवल निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाएगा। पुलिस की सख्ती के बाद माहौल शांत हुआ और निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकाला गया।पुलिस और मुस्लिम समाज के आमने-सामने आने से बढ़ा तनाव बाद में पुलिस और मुस्लिम समाज के लोगों के बीच तनाव बढ़ गया, जिससे जयपुर-मालपुरा-दूदू स्टेट हाइवे जाम हो गया। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की, जिसके बाद हाइवे को खुलवाया गया। हालांकि, ट्रक स्टैंड पर अब भी बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं, जिससे इलाके में तनाव बना हुआ है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।



पुलिस और प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस के अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है।

मुरादाबाद के गलशाहिद थाना इलाके के ईदगाह मैदान में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. इसी वजह से सुरक्षा को देखते हुए लोगों को अंदर जाने से रोका गया. इस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने हंगामा किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत करवाया. लोगों की मांग को देखते हुए ईदगाह में इमाम की ओर से दोबारा नमाज पढ़वाई गई. वहीं, सूचना पर एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए शांति बनाए रखने की अपील की. एक अधिकारी ने कहा कि ईद की नमाज को लेकर ईदगाह और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मुरादाबाद में एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी तरीके की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. शांतिपूर्वक मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा कर रहे हैं. ईद का त्योहार भाईचारे की प्रतीक है. नमाजियों को कोई दिक्कत न हो, प्रशासन की ओर से पूरे इंतजाम किए गए हैं. मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा ने कहा है कि ईदगाह के बाहर लोगों को रोक दिया गया था, लेकिन ईदगाह के अंदर काफी जगह थी. अब कोई मसला नहीं है. दोबारा ईदगाह में नमाज पढ़वाई जा रही है.

मेरठ में फायरिंग और पथराव में आधा दर्जन लोग घायल,

मेरठ में ईद की नमाज होने के ठीक बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से पथराव किया गया. पथराव में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है किनाजिम और जाहिद नाम के दो व्यक्ति कल देर शाम बाजार गए थे. इसी दौरान जाहिद की किसी से कहासुनी हो गई. नाजिम ने गाली देने से जाहिद को मना किया, तो वह उसपर ही भड़क गया. ईद के दिन दोनों गुट फिर आपस में भिड़ गए




जानी थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुई झड़प पर एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, "कल शाम को नाजिम और जाहिद नाम के दो लोगों में कहासुनी हो गई थी। आज नमाज के बाद जब दोनों अपने-अपने घर लौट रहे थे तो फिर से दोनों में कहासुनी हो गई और दोनों पक्षों के कई लोग आपस में भिड़ गए। पथराव हुआ और लाठियां भी चलीं। कई लोग घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमें एक वीडियो मिला है जिसमें कुछ लोग गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं, जिसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल हमें किसी के गोली लगने की सूचना नहीं है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।"

Tags

Next Story