हाइवे पर बस की इंतजार कर रहे लोगों को पिकअप ने कुचला, दो की मौत, एक घायल

भीलवाड़ा बीएचएन। मेनाल से मजदूरी करने के बाद गांव जाने के लिए चित्तौडग़ढ़-कोटा हाइवे पर धर्मकांटे के पास बस का इंतजार कर रहे तीन लोगों को बेकाबू पिकअप ने कुचल दिया। इसके बाद पिकअप भी पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
कचौलियांखुर्द निवासी कालूनाथ 58 पुत्र छगना नाथ, जाटों का मोहल्ला धामनिया निवासी कैलाश बैरवा 28 पुत्र भूरालाल बैरवा व धामनिया निवासी शंकर 34 पुत्र उदा बैरवा मजदूरी करने मेनाल जाते हैं। सोमवार को तीनों मजदूरी खत्म करने के बाद गांव जाने के लिए मेनाल-लाडपुरा के बीच भारत सर्विसेज धर्मकांटे के पास रोड साइड में खड़े रहकर बस का इंतजा कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब आठ बजे मेनाल की ओर से तेजगति से आई एक पिक अप इन तीन लोगों को चपेट में लेते हुये पलट गई। हादसे में कालूनाथ, शंकर बैरवा व कैलाश बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें एंबुलेंस से मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों को हालत गंभीर होने से भीलवाड़ा के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। कालूनाथ व शंकर को भर्ती कर उपचार शुरु किया गया, जबकि कैलाश को उदयपुर रैफर कर दिया गया। यहां जिला अस्पताल में देर रात कालूनाथ ने दम तोड़ दिया।
कचौलियांखुर्द के उदयसिंह पुत्र लादूसिंह राजपूत ने बताया कि उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार के दौरान कैलाश बैरवा ने भी दम तोड़ दिया। उधर, हादसे की रिपोर्ट मृतक कालूनाथ के साले सगरामपुरा बोरखेड़ा निवासी भगवान नाथ पुत्र रामनाथ ने बेगूं पुलिस को दी है।